*बावनकेरा मस्जिद व दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों का चयन दरगाह तामीर कमेटी बावनकेरा के सदर बने अलीम मोहम्मद*
महासमुंद। बावनकेरा मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद कमेटी और दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें सदर जमील खान, खजांची मोहम्मद अकील, मेम्बर हाजी वासिल खान, गुलाम रसूल, पीर मोहम्मद, अकबर खान (छोटे), अज़ीम खान (बड़े) चुने गए। इसी प्रकार दरगाह उर्स कमेटी बावनकेरा सदर आबिद खान, खजांची मजहर खान, मेम्बर गुलजार खान, इस्माइल खान, डॉ. अकबर, कलाम खान (बड़े), शेख हनीफ।
दरगाह तामीर कमेटी बावनकेरा हेतु सदर अलीम मोहम्मद, खजांची शेख मुल्तान, मेम्बर गुलाम फरीद, असलम खान (गुरुजी), तार मोहम्मद, ईमरान (राजा), असलम खान (ताज मोहम्मद), दरगाह खादिम अजीम खान, केयर टेकर आफताब खान को चुना गया है।