Spread the love

देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल 2025 की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में

राजधानी निवासी अयान ख्वाजा ने लहराया परचम,

गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान,

रायपुर लौटे अयान ख्वाजा का

रेलवे स्टेशन सहित जगह जगह हुआ भव्य स्वागत,

 

देहरादून में गोल्ड जीतकर लौटे अयान ख्वाजा का रायपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत,

सम्पूर्ण भारत मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अयान ख्वाजा ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर गोल्ड मैडल जीता,

राजधानी रायपुर निवासी अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल 2025 की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में हाइएस्ट स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा का आज रायपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

अयान ख्वाजा जैसे ही रायपुर पहुँचे, स्टेशन पर पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जम कर थिरके, परिजन,शुभचिंतक,खेल प्रेमियों सहित स्थानीय लोगों के अलावा, कई मीडिया प्रतिनिधि भी इस ऐतिहासिक क्षण को कवर करने के लिए स्टेशन पहुँचे थे।

अयान की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में गौरव की भावना है। लोगों ने फूल-मालाएँ पहनाकर जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर माहौल पूरी तरह से उत्सव में बदल गया और हर कोई इस स्वर्णिम सफलता का साक्षी बनने के लिए उमड़ पड़ा।

अयान ख्वाजा की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ ने यह भी दिखा दिया कि प्रदेश के अपने होनहार खिलाड़ियों पर कितना गर्व है।

 

वहीं बात करें छत्तीसगढ़ सरकार की राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करना चाहिए साथ ही साथ छत्तीसगढ़ कि राजधानी में शूटिंग को लेकर एक ग्राउंड बनाना चाहिए जिससे छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ी अच्छे से प्रेक्टिस करके अयान ख्वाजा की तरह शूटिंग के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।

 

वहीं अयान के कोच निखिल साइमन ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अयान ने जो मेडल जीता है अभी आगे उससे भी बड़े बड़े प्रतियोगिता में अयान अपनी प्रतिभा दिखाएगा और निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ का नाम आगे भी रोशन करेगा,

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग की प्रतिभा रखने वाले बहुत हैं लेकिन यहां शूटिंग के लिए जगह ही नहीं है सरकार का शूटिंग के क्षेत्र में सपोर्ट नहीं मिलता सरकार अगर यहां खिलाड़ियों के लिए सुविधा उपलब्ध करा दे तो निश्चित रूप से भविष्य में और भी गोल्ड मेडल लाने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी निश्चित रूप से तैयार होते रहेंगे।

सेंट्रल इंडिया ब्यूटी पजेंट तृप्त प्रोडेक्शन की फाउंडर तृप्ति राय चौधरी द्वारा ऑर्गनाइज़ किया गया  मिस,मिसेज