Spread the love

सेंट्रल लाइब्रेरी भोपाल में पर्यावरण शिक्षण का किया गया आयोजन

*मेघा तिवारी की रिपोर्ट*

भोपाल(मध्यप्रदेश) l शासकीय मौलाना आज़ाद केंद्रीय पुस्तकालय (सेंट्रल लाइब्रेरी) भोपाल में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन(एप्को) के अंतर्गत पर्यावरण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवती ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण करने एवं ऊर्जा संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया l इस कार्यशाला में 60 से अधिक युवाओं ने भाग लिया l अंत में पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रंथपाल रत्ना वाधवानी एवं ग्रंथपाल निशा बातब ने कार्यशाला में शामिल युवाओं को पर्यावरण शिक्षा सामग्री का वितरण किया l इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रंथपाल के साथ समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे l

 

 

एनर्जी फिटनेश बोहरा समाज द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अयान ख्वाजा