Spread the love

*Aristo Pharma ke मालिक, ब्रह्मऋषि समाज के गौरव भोला बाबू ने कुमार धाम को लिया गोद।*

देश के टॉप 100 अमीरों के लिस्ट में शुमार Aristo Pharma के मालिक श्री उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू से कुमार धाम आगमन पर कार्यक्रम के *आयोजनकर्ता नवलेश सिंह उर्फ़ कारु सिंह एवं माँ नेतुला मंदिर समिति के पदाधिकारीयों सहित समस्त कुमार धाम वासियों ने भव्य स्वागत किया।* एक तरफ जहां मंदिर समिति के सचिव कृष्णा सिंह ने भोला बाबू को भोले भंडारी की उपाधि दिए तो, दूसरी तरह कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव सिंह ने कुमार धाम के समस्याओं से रूबरू कराया। कुमार धाम के भांजा दोसूत निवासी अजय सिंह ने तो मांगों की लंबी लिस्ट रख दिया। जिसमें *भोला बाबू ने ज्यादातर मांगो को पूरा कर दिया है। जिसमें कम्युनिटी हॉल की घोषणा, अत्याधुनिक शौचालय/बाथरूम निर्माण सहित बोरवेल कराने की घोषणा खास रही।*

कुमार धाम निवासी लोहांडा महाविद्याल के प्राचार्य अनिल सिंह भोला बाबू के स्वागत में कसीदे पढ़े तो दूसरी ओर सेवानिवृत बीडीओ साहब भोला सिंह ने शिक्षा एवं सिंचाई संबंधी मांगों पर जोर दिया।

*रॉकी कुमार और मनीष कुमार ने भोला बाबू सहित अजय सिंह को कुमार दर्शनम प्रतीक चिन्ह भेंट कर कुमार धाम कॉरिडोर निर्माण की बात रखी साथ ही कुमार में पर्यटन की असीम संभावनाओं से भी रूबरू कराया।*

भोला बाबू के कुमार धाम आगमन में आयोजनकर्ता नवलेश सिंह उर्फ़ कारू सिंह सहित कुमार धाम के भांजे अजय सिंह का बेहद प्रशंसनीय व सराहनीय योगदान रहा।

*(कुमार धाम कॉरिडोर निर्माण से खुल सकता है कुमार धाम वासियों के किस्मत का ताला।)*

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायं ने राष्ट्रपति रोवर-रेंजर अवार्ड प्राप्त युवाओं