Spread the love

इंदिरा तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान

शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को भारत की सबसे सशक्त महिला प्रथम महिला प्रधानमंत्री अटल साहस की प्रतीक आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमतीइंदिरा गांधी जी का शहीद दिवस मोदीनगर वर्कर क्लब पर इंदिरा जी की मूर्ति पर फूलमाला माल्यार्पण कर मनाया गया उपस्थित लोगों ने इंदिरा जी को इस अवसर पर याद करते हुए उनके अदम्य साहस शौर्य और बलिदान को याद किया इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रवीर चौधरी ,भिखारी लाल कश्यप, जहुर अहमद,रहमान, अमजद खान इदरीसी ,रियासत सैफी ,आकाश बाल्मीकि ,कालूराम जी ,रमेश चंद्र जी ,मोहम्मद शरीफ ,सुंदर शर्मा , आर एन शर्मा ,वेद प्रकाश कोरी ,सेंसर पाल फजलगढ़ वाले आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे सबने इंदिरा जी के बलिदान को याद किया

इस अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए उनके योगदान और देश की एकता और एक अखंडता के लिए किए गए कार्य को याद किया गया उनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया

 

सरकार की लापरवाही से लाखों किसान धान बेचने से होंगे वंचित,धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू हो-गोपाल साहू