*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
*01/12/2025*
*जमीन गाइडलाइन दर वृद्धि के खिलाफ आप का धरना प्रदर्शन कल*
*जमीनों के गाइडलाइन दरों में वृद्धि के खिलाफ प्रदेशव्यापी वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन 2 दिसंबर को -उत्तम जायसवाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, आप*
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश मे जमीनों के रजिस्ट्री और गाइडलाइन दरों मे बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कल 2 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों मे आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन कर
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन करेगी। राजधानी रायपुर में यह धरना प्रदर्शन रायपुर नगर निगम के पास,पहाड़ी मैना चौक पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से न सिर्फ जमीन का कारोबार खत्म होगा अपितु गरीबों, किसानों, मध्यवर्गीय परिवार की जमीन खरीद कर मकान बनाने का सपना टूट जायेगा। किसान अपनी खेती जमीन ना खरीद पायेगा और ना ही जरूरत आने पर जमीन बेंच पायेगा। और आगे भी जब तक सरकार बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें कम नहीं करती तब तक हमारी पार्टी सड़क पर आंदोलन करती रहेगी।
*मिहिर कुर्मी*
*प्रदेश मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
