छत्तीसगढ़ की अपाक्स की महिला प्रदेश अध्यक्ष गंगा शरण पासी ने शासन से गुहार लगाई है कि केन्द्र सरकार के समान राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को34प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं 20प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करे गंगा शरण पासी ने शासन से कहा कि हर वस्तु की दाम दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है संयुक्त परिवार में ज्यादा समस्या हो रही है
सभी कर्मचारी एक ही समय एक ही घन्टे काम करते हैं फिर केन्द्र के कर्मचारियों को अधिक महंगाई भत्ता दिया जा रहा है उन्ही के समान 34प्रतिशत महंगाई भत्ता हमें भी प्रदान करे छत्तीसगढ़ शासन कर्मचारियों के हित में काम कर रही है मुझे विश्वास है कि इस पर सरकार कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी