Spread the love

रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : – मध्यप्रदेश का बेटा बॉलीवुड मे कर रहा अपने शहर रीवा का नाम रोशन

—————————

मध्यप्रदेश रीवा के रहने वाले प्रकाश पांडे पिछले कई साल से मुंबई मे रहकर अपने जन्मभूमि का नाम रोशन कर रहे हैँ!बॉलीवुड मे बतौर कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे उभर कर एक नाम सामने आ रहा है वो है प्रकाश पांडे जिन्होंने कई कलाक़ारो को कास्ट कर उन्हें काम दिया है!प्रकाश बताते हैँ की प्रोडक्शन कम्पनी के लिए एक चुनौती होती है अच्छे आर्टिस्ट का चयन उस स्थिति मे हम कास्टिंग डायरेक्टर हीं होते हैँ जो प्रोडक्शन हाउस को अच्छे आर्टिस्ट का चयन करके देते हैँ.