Spread the love

(Header प्रधान महिला आरक्षक के खौफ में जी रहा परिवार, शिकायत और सबूत के बाद भी कार्रवाई नहीं, घर में घुसकर करती है मारपीट देती है धमकी)

राजधानी रायपुर में खाकी के सितम का मामला सामने आया है जिसमें वर्दी पर गम्भीर आरोप है लेकिन बड़े अधिकारी न्याय नहीं कर रहे सारे सबूत होने के बाद भी दोषी महिला प्रधान आरक्षक पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा दरअसल एक परिवार पिछले डेढ़ साल से प्रधान महिला आरक्षक से बेहद परेशान है आरोप है कि सरस्वती थाने में तैनात प्रधान महिला आरक्षक अनिता चौहान पीड़ित पंकज ठाकुर और उनके परिवार वालों के साथ आये दिन मारपीट करती है

जान से मारने की धमकी देती है और परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करती है जिसका वीडियो भी परिवार के पास है अनिता चौहान की दबंगई का आलम ये है कि वो खुलेआम ये गुंडई करीब डेढ़ साल से कर रही पर उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही पीड़ित ने थाने से लेकर एसपी तक से न्याय की गुहार लगा ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल कोरे आश्वासन ही मिले पीड़ित पंकज का कहना है कि अनिता से उनका पैसों का लेनदेन था जिसमे उसने सारी रकम चुकता भी कर दी फिर भी अनिता चौहान उसपर दवाब बनाती है प्रताड़ित करती है उनका पति भी पीड़ित के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा

अनिता अपने रसूख का डर दिखाती है और कहती है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता परिवार बहुत परेशान है कहीं पर भी सुनवाई न होने से निराश है और न्याय न मिलने पर जान देने की बात कह रहाl

 

क्यों होता है कम उम्र में घुटनों का दर्द, जानिए कारण एवं उपचार…