ईमानदारी की मिसाल नीलाम्बर सिन्हा का विधायक विकास उपाध्याय ने किया सम्मान…
RAIPUR CHHATTISGARH यातायात विभाग में पदस्थ सिपाही नीलाम्बर सिन्हा ने इमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जो काबिले तारीफ़ है, ये बातें संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने कही, विधायक ने नीलाम्बर का सम्मान किया और सेल्युड भी किया, बता दें कि नीलाम्बर सिन्हा को माना विमानतल के पास ड्यूटी के दौरान लावारिस हालत में एक बैग पड़े होने की सूचना मिली, जाकर देखने पर पता चला की उस बैग में नोटों के बण्डल हैं , नीलाम्बर ने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारियों की दी और बैग को सुपुर्द किया, उस बैग में लगभग 45 लाख रूपए थे, पुलिस उस बैग के बारे में जानकारी जुटा रही है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव