लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, चार पिस्टल और 10 हैंड ग्रेनेड बरामद
जम्मू। कश्मीर जोन की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. कुपवाड़ा पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक की बरामदगी की गई है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान लदरवान कुपवाड़ा के तालिब अहमद शेख और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कावाड़ी लदरवान कुपवाड़ा के शमीम अहमद के रूप में हुई है. कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों आतंकियों के पास से चार पिस्टल, आठ पिस्टल मैगजीन, 130 जिंदा कारतूस और 10 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. फिलहाल, दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे जानकारी जुटाई जा रही है कि उनके और साथी कहां-कहां छिपे हुए हैं और वे इतनी मात्रा में हथियार लेकर किस वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. बता दें कि पिछले शनिवार की शाम को कश्मीर जोन में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी. ये एनकाउंटर कुलगाम के रामपोरा इलाके में हुई थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी थी.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर फोर्स भेजा गया. पुलिस और सुरक्षाबल जॉइंट ऑपरेशन चलाया. कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी कि आतंकी लगातार महिलाओं, बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों समेत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके प्रयासों को नाकाम किया जा रहा है. कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारा ऑपरेशन एक साथ जारी रहेगाI
भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी से दया ने की मुलाकात, भेंट किया नंदी की प्रतिमा