छत्तीसगढ़ से मेघा तिवारी की रिपोर्ट

बालोद में फर्जी पत्रकारों का गैंग चला रहा वसूली का खेल, शिक्षक को छेड़छाड़ की फर्जी खबर में फंसाकर तीन फर्जी पत्रकारों ने मांगे 5 लाख, थाने में शिकायत के बाद एक हिरासत में दो पर कार्रवाई की तैयारी

छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में फ़र्ज़ी पत्रकारों का गैंग

फर्जी खबर के नाम पर करते है लाखों की वसूली

पैसे न देने पर खबर छापकर फंसाने की देते है धमकी

तीन फर्जी पत्रकारों ने शिक्षक से की 5 लाख की मांग

स्कूल में छात्रा से अश्लीलता की झूठी खबर के नाम पर कर रहे थे वसूली

पैसे न देने पर खबर छापकर बदनाम करने की कोशिश की

पीड़ित शिक्षक एससी एसटी निकला

थाने में तीनों की कर दी शिकायत

वसूली और धमकी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

पुलिस एक आरोपी कृष्ण गंजीर को उठाकर बालोद थाने लाई

दो और साथी विनोद नेताम और अमित मंडावी पर भी जल्द होगी कार्रवाई
≠=================
छत्तीसगढ़ के बालोद में इन दिनों फर्जी पत्रकारों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो फर्जी खबरों के नाम पर गलत आरोप लगाकर लाखों की वसूली का खेल चला रहा, यहां तीन फर्जी पत्रकारों ने बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के गांव मोखा में तैनात एक शिक्षक को अपना निशाना बनाते हुए उसपर छात्रा से छेड़छाड़ की झूठी खबर बनाकर छाप दी और इसी खबर के एवज में शिक्षक से 5 लाख की मांग कर रहे थे लेकिन शिक्षक एससी एसटी था उसने तीनों की शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस एक आरोपी को थाने ले आई जबकि दो पर कार्रवाई की तैयारी है जानकारी के मुताबिक शिक्षक की झूठी खबर डालने वाला विनोद नेताम नाम का युवक है जो ग्राम परसूली में रहता है इसके साथ में अमित मंडावी नाम का एक और युवक है जो सरबदा में रहता है तीसरा कृष्णा गंजीर जो देशबंधु देखता है और गुरुर में रहता है इन तीनों का ही ये गैंग है

 

 

 

सावन के पवित्र माह में राजराजेश्वरी‌ मंदिर में किया रुद्रमहाभिषेक

You missed