Spread the love

55 साल की प्रभा ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से की स्काई डायविंग

भिलाई की 55 वर्षीय बुलेट क्वीन प्रभा ठाकुर हुसैन ने दुबई में 13 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डायविंग की। इतनी उम्र में स्काई डायविंग करने वाली वे शहर की संभवतः पहली महिला हैं। प्रभा ने बताया, “मुझे एडवेंचर पसंद है। रॉयल एनफील्ड बुलेट भी चलाती हूं। स्काई डायविंग मेरा बचपन का सपना था, जिसे में अब जाकर साकार कर पाई है। स्काई डायविंग की एजेंसी ने जब मेरी उम्र पूछी तो कहा कि यंग लड़कियां भी ये करने से घबराती हैं, आपको डर नहीं लग रहा? मैंने जवाब दिया कि मैं तो बहुत उत्साहित हूं। अब मेरा लक्ष्य दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर स्काई डायविंग करना है। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मेरे पति अख़्तर हुसैन, बेटी आफ़रीन हुसैन और बेटा अफ़रोज़ हुसैन मेरा हमेशा साथ दिए हैं।”

 

 

पॉवर इंजीनियर मिथिलेश सिंह को भारत के प्रतिष्ठित राष्ट्रिय अवार्ड “भारतीय सेवा रत्न अवार्ड-2022” से सम्मानित