धरसीवां ब्लाक के पथरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बडे धुमधाम से मनाया गया
साहित्य सांस्कृतिक प्रभारी गंगा शरण पासी मैडम द्वारा बच्चों में जोश जगाने के लिए निबंध प्रतियोगिता, भाषण, गीत, नाटक,फैन्शी ड्रेस ,तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा गांव के लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए रौली निकालकर नारे लगाए गया पथरी स्कूल के प्रभारी शिक्षक पारथ वर्मा सर द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा कहा गया कि ऐसे कार्य क्रम हमेशा होते रहना चाहिए
बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिए सहयोगी हैं फैन्स ड्रेस में बच्चों ने झासी की रानी, अंग्रेजी महिला, छत्तीसगढ़ महतारी,आदि के रोल अदा किए इस कार्य क्रम में बच्चों के पालक व स्टाफ उपस्थित थे