Spread the love

यूपी में बहन बेटी को छेड़छाड़ करने वाले को चौराहे पर गोली मारने का फरमान ! सीएम योगी ने मंच से दी खुली चेतावनी

उत्तर प्रदेश में कानपूर के VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बदमाशों को खुली चेतावनी दी। कहा, “अब कोई अपराधी जो पहले एक चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो। दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो। अब नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद करके रखेगा।”
योगी यही नहीं रुके उन्होंने आगे बहुत बड़ी बात कहते हुए कहा, “अगर किसी ने एक चौराहे पर शरारत की या डकैती डाली तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही वह सारी तस्वीरें कैद हो जाएंगी। अगले चौराहे पर पहुंचते-पहुंचते पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।”
पांच साल में 7500 एनकाउंटर, 168 की मौत…
राष्ट्रबोध के पास उपलब्ध योगी आदित्यनाथ के CM बनने के एक दिन बाद यानी 20 मार्च 2017 से लेकर 21 नवंबर 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच सालों में पुलिस ने 7500 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस ने मीडिया को बताया कि इनमें 168 अपराधियों की मौत हुई है। 55 इसमें मुस्लिम वर्ग से हैं। 2900 से ज्यादा अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
इन 168 में 35 ऐसे लोग थे जिनके ऊपर पहले से कोई इनामी राशि घोषित नहीं थी। जबकि 8 ऐसे थे जिनके ऊपर 2 लाख रुपए से अधिक की इनामी राशि घोषित थी। इस दौरान मुठभेड़ के दौरान सीओ समेत 14 पुलिसवाले शहीद हुए है। इसके अलावा, 1100 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
बाहुबली और गुंडों की 4 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
यूपी में बाहुबली नेताओं और गैंगस्टरों के खिलाफ सरकार के एक्शन में पिछले 5 सालों में 3,954 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्रयागराज के बाहुबली नेता अतीक अहमद और फिर मऊ के मुख्तार अंसारी का नाम है।
बाहुबली अतीक पर टुटा बुलडोजर का कहर
योगी सरकार का सबसे ज्यादा एक्शन अतीक अहमद के ही खिलाफ हुआ है। अप्रैल 2017 से लेकर अगस्त 2022 तक संपत्तियों की जब्ती जारी रही। पिछली बार 24 अगस्त को अतीक की 3 संपत्तियों पर प्रयागराज प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। इसकी कीमत 76 करोड़ थी। प्रशासन पिछले 2 साल में 52 बार अतीक के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। अतीक पर 163 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें 38 पर ट्रायल चल रहा है। वह इस वक्त वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
आतंक का पर्याय मुख़्तार अंसारी गैंग का सफाया
अतीक अहमद के बाद सबसे ज्यादा कार्रवाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ हुई। अब तक 448 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें मुख्तार की संपत्ति के साथ उनकी पत्नी अफशा अंसारी, बेटे अब्बास अंसारी व भाईयों की संपत्ति भी शामिल है। वहीं, चुनाव आयोग में दिए आंकड़ों की माने तो 2017 में मुख्तार की कुल संपत्ति 21 करोड़ 88 लाख थी। पिछले दो साल में मुख्तार की 9 बार संपत्ति कुर्क हुई। मुख्तार अंसारी पर अब तक 56 मुकदमे दर्ज हैं। 15 ट्रायल में हैं।

https://vandematram247.com/archives/2797