रिपोर्टिंग – मेघा तिवारी
रायपुर छत्तीसगढ़
आईडीएफसी बैंक कर रहा है खुलेआम गुंडई,, 2 महीने का लोन ना चुकाने पर मैनेजर ने की युवक से मारपीट एवं जानलेवा हमला।।
आईडीएफसी बैंक से पंकज ठाकुर ने पांच लाख का कार लोन लिया था। जिसमें उसने महीने की दो किस्ते जमा नहीं करवाई इस पर बैंक मैनेजर वसीम अली ने तीन व्यक्तियों समेत पंकज ठाकुर के ऑफिस में जाकर मारपीट की यह पूरी वारदात रायपुर पंडरी स्थित एलआईसी ऑफिस हुई है इसके पश्चात पीड़ित पंकज ठाकुर ने देवेंद्र नगर थाने में यह प्रकरण दर्ज कराया किंतु पुलिस प्रशासन ने प्रार्थी को पूर्ण रूप से सहयोग ना करते हुए
इस कार्यवाही में कमी दिखाई एवं मेडिकल की मांग करने पर पुलिस प्रशासन ने कहा की आप प्राइवेट में जाकर मेडिकल करा सकते हैं हमारे यहां यह सुविधा नहीं है ऐसे में प्रार्थी पंकज ठाकुर कानूनी व्यवस्था से असंतुष्ट हुए एवं हर वह व्यक्ति जो किसी ना किसी रूप से लोन लेता है उसके लिए भी लिया निंदनीय विषय है कि किस्त ना जमा करने पर बैंक अधिकारी उससे मारपीट कर सकता है एवं उसकी जान पर भी खतरा बन सकता है इस पूर्ण प्रकरण में बैंक मैनेजर सहित तीन व्यक्ति सम्मिलित थे जिन्होंने पंकज ठाकुर के साथ गुंडागर्दी कर मारपीट कर उसे घायल कर दिया ।
बैंक कर्मचारियों से मीडिया द्वारा पूछताछ करने पर बैंक कर्मचारी ने वसीम नाम के किसी भी मैनेजर की होने की पुष्टि नहीं की एवं कहा कि इस नाम का व्यक्ति हमारे हैं मैनेजर पद पर नहीं है किंतु वसीम अली आईडीएफसी बैंक रायपुर के ब्रांच में कार्यरत है इस तरह की घटना से आम जनता प्रभावित हो रही है एवं लोन लेने वाले सामान्य व्यक्ति के ऊपर खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है दुखी एवं परेशान व्यक्ति का एक ही सहारा होता है कानून किंतु कानूनी व्यवस्था से अगर हमें सही एवं उचित समय पर सहारा ना मिले तो यह बहुत कष्ट कारक एवं निंदनीय है।।