रिपोर्टिंग == मेघा तिवारी रायपुर छत्तीसगढ़
छात्रों को विज्ञान परिषद के फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के संबंध में दो दिवसीय गुरुकुल महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।।।
दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर में आयोजित किया गया।।
इसमें विज्ञान परिषद के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला जिसका विषय फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स का आयोजन गुरुकुल महिला महाविद्यालय प्रेक्षागृह में 9:00 से 1:00 तक किया गया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में व्हाई वी वाय टेक्नोलॉजी के फाउंडर , विव्यंग्यावलक्या देवांगन, धूमेश्वर कोठालिया अनिंदया तिवारी उपस्थित हुए l यह कार्यशाला बीएससी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय और बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक्स के बेसिक से अवगत कराना था l इस कार्यशाला में 150 से अधिक छात्राएं उपस्थित हुए l इस कार्यशाला में प्रथम दिवस रजिस्टर, इंडक्टर, ट्रांसफार्मर डायोड, Ohm’s law और इलेक्ट्रिक करंट को रोचक तरीके से बताया गया तथा द्वितीय दिवस मोबाइल चार्जर block diagram और video के माध्यम से इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट को जोड़ना एवं यूएसबी से कनेक्ट करने का प्रशिक्षण दिया गया l इस कार्यशाला में प्राचार्य गुरुकुल महिला महाविद्यालय डॉक्टर संध्या गुप्ता, विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वंदना अग्रवाल, विज्ञान परिषद की सचिव अनुराधा गुप्ता एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित हुए l