Spread the love

23 व 24 को विंटर वंडरलैंड फेस्ट का आयोजन, राजधानीवासी उठा सकेंगे लुफ्त

 

 

राजधानी रायपुर के कोटा स्थित मारुति लाइफस्टाइल के क्लब पराइजो में इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर दो दिवसीय विंटर वंडरलैंड फेस्ट का आयोजन कलर इवेंट्स के द्वारा किया जा रहा है। इस फेस्ट में बच्चो के साथ बड़े भी हिस्सा ले सकते है। कार्यक्रम का आयोजन 23 व 24 दिसंबर को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन समाजसेवी कविता राठी द्वारा किया जाएगा, इस मौके पर फन, शॉप, फ़ूड और म्यूजिक आदि का लुफ्त राजधानीवासी उठा सकेंगे।

 

इस विंटर वंडरलैंड फेस्ट का उद्देश्य बच्चो एवं बड़ो को विंटर सीजन में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन, इंटरटेन म्यूजिक सहित कई प्रकार के एक्टिविटीज़ का लाभ पहुँचाना है।