पासी जी को यह सम्मान हिंदी भवन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान दिया जायेगा बताते चले की गंगा शरण पासी समाज के लिए बहुत बढ़िया काम कर रही है पर्यावरण बहुउद्देशीय संस्था की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते स्कूल बच्चों से लेकर, समाज के लोगों को अपने अपने जन्मदिन पर पेड़पौधे लगाने के लिए जागरूक करते आ रही है खुद अपने घर पर व आसपास तीन सौ पेड़ लगाई है

स्कूल के गरीब बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण हर साल दिलवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है छत्तीसगढ़ में लगभग पांच छः सौ बालिकाएं कराटे प्रशिक्षण ले चुकी है आने वाले समय में लड़कियां देश की रक्षा करेगी , महिलाओं की समस्या पर हर साल आवाज बुलंद कर उनकी आर्थिक सहायता भी करती हैं स्कूल में बच्चों को हर गतिविधि करा कर उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करती है, कवयित्री होने के नाते लोगों को जागरूक करने वाली कविताएं लिखकर अखबार में छपवाती भी रहती है यह सम्मान मिलने पर तरेसर सिलयारी गांव में खुशी के लहर दौड़ पड़ी है सभी मैडम को बधाई दिया है