Spread the love

आर्ना फाउंडेशन के तत्वावधान में 18 दिसम्ब

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर छत्तीसगढ। ब्यूटी आइकॉन इंडिया /आइकॉन ऑफ़ इंडिया व नेशनल ब्यूटी पेजेंट एंड कल्चर फैशन शो का आयोजन कियागया

फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा रूना शर्मा ने बताया कि उनका मकसद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश मे नई पहचान देना है साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है जिससे वह अपनी काबलियत व हुनर को प्रदर्शित करते हुए अपना कैरियर बना सकें। साथ ही इस इवेंट का मकसद जरुरत मंद की मदद करना हैँ |उन्होंने बताया कि यह पांचवा इवेंट है इससे पूर्व उनके द्वारा जो इवेंट आयोजित किए गए उसमे प्रतिभाग करने वाले बच्चे फ़िल्म व मॉडलिंग की दुनिया मे अपनी पहचान बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत एवं की संस्कृति व पहचान को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए कल्चर शो भी आयोजित किया गया इससे उन्हें अलग पहचान मिलेगी जिन्हें कोई मंच नही मिल पाता।

आर्ना फाउंडेशन ब्यूटी आइकॉन इंडिया आइकंस ऑफ इंडिया के यह रहे

विजेता /उपविजेता /उपनाम/ उपशीर्षक

मिस केटेगरीज ब्यूटी आइकॉन इंडिया

नेशनल क्राउनिंग

विनर – मानसी (मोस्ट कॉन्फिडेंट )

1st रनर अप -बरखा मीना (गुड नेस अम्बासडोर )

2nd रनर अप -रविषा तलरेज (मोस्ट विवाशिस )

सब टाइटलस – अर्चना नेताम द मोस्ट प्रॉमिसिंग

श्रेया साहू -मोस्ट फ़ोटोजेनिक

 

मिस केटेगरी -ख़ुशी साहीब -बेस्ट पर्सनालिटी

अंकिता दास- ब्यूटीफुल स्माइल

अर्चना नेताम – द मोस्ट प्रॉमिसिंग

राखी यादव- द प्रिंसेस ऑफ हार्ट

 

स्टेट क्राउनिंग

गुंजा मिस छत्तीसगढ़ इंडिया (प्रिंसेस ऑफ़ हार्ट )

सिल्वर केटेगरी – मिस श्रेया/फोटोजेंनिक (मोस्ट गुडनेस )

मिस राजस्थान – रीमा मिस कोरबा

मिस भोपाल -बरखा मीना ( गुडनेस अबेस्डर )

 

Mrs सिल्वर केटेगरीज

विनर – कांनता(क्वीन ऑफ़ हार्ट )

1st रनर अप -रुमा चौधरी (द क्यूटस्ट )

2nd. रनर अप -अंकिता जेम्स(द मोस्ट अडोरेबल)

 

गोल्ड केटेगरी

विनर -सुप्रिया (द बिग हार्ट )

1st रनर अप -नीता शर्मा(मोस्ट प्रीटी ब्यूटी आइकॉन इंडिया )

2nd- प्रभा माहेश्वरी ( द मोस्ट रिफरेल क्वीन )

 

किड्स – शो स्टॉपर

1लक्ष शर्मा( हैंडसम हन्क )

2.जलदानकी सक्षम

(बेस्ट फैशन आइकॉन)

 

ओडिशा से सनी यादव, हंशिका

 

किड्स बेबी विनर- स्टार केटेगरी श्रीनिका गिल

सिल्वर केटेगरी -अहाना पुरोहित विनर

1 st.रनर अप- आनया पटेल

2nd.रनर अप -देवांगी

 

टीन ऐज विनर (गोल्ड कटेगरी )- ऋषिका काबरा

2nd. रनर अप -लीशा द मोस्ट टैलेंटेड

सबटाइल-

सृष्टि काबरा (कम्युनिटी डेडीकेशन )

निशिकां पुशाम -मोस्ट गेटवे गोडेस

ईरशिन कोर -द बेस्ट फैशनइस्टा

 

कल्चरल डांस कॉम्पीटिशन के विजेता —

प्रथम – लीशा देवांगन

द्वितीय -अनिष्का

तृतीय – दीपाली गुप्ता

गेस्ट अप्पेरिन्स – ओरिसा भारत से हंशिका, सनी यादव

मुख्य अतिथि -त्रिलोक चंद, निकेश,बॉलीवुड की अभेनेत्री हिना खान, मनोज पंजवानी,अविनाश गोयल,ललित जी योगिता खापडे,सोनम श्रीवास्तव,मृदमई सिंह,दीपक टंडन, बंटी चंद्राकर,राधा किशन,अंशुमान,काजल सुरेश सचदेव,डॉ शोभना, मोनिता साहू

 

जूरी पैनल फैशन शो -शुभा मिश्रा, फरहान, अविनाश गोयल

डांस के जूरी -स्मिता पाण्डेय /रचना सिंह

 

 

शो की कोरयोग्राफी -जुवेरिया चंद्राकर

(इवेंट मैनेजमेन्ट क्रेजी चेपस )

एंकरिंग लक्ष्य ( टारगेट )

फोटो ग्राफी -रवि फोटोग्राफी, सुभाष मालिक, क्लासिकस्टूडियो (दीपक फोटो)

मेकअप पार्टनर -ज्योति जे. एस पार्लर /वीरेंद्र / एनएस स्टूडियोस नरेंद्र / फ्रेडी (किरण )

मोमेंटस पार्टनर -नेहा क्रिएशन्स

होटल पार्टनर- वेलकम श्री ड्रेस पार्टनर -न्यू जनरशन