Spread the love

हनुमान जी का यह मंदिर प्रयागराज में संगम के किनारे है. यह मंदिर अकेला ऐसा है जहां हनुमान जी की 20 फीट की लेटी हुई प्रतिमा है. इस मंदिर में दर्शन से हर परेशानियों का अंत होता है.

हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर चुत्रकूट में है. इस मंदिर में हनुमान जी मूर्ति के पास दो जल कुंड हैं. इस कुंड के जल की धारा हनुमान जी को स्पर्श करती हुई बहती है. इसलिए इस मंदिर का नाम हनुमान धारा पड़ा. यहां दर्शन से सारे कष्ट दूर होते हैं.

हनुमान जी का यह मंदिर अयोध्या में स्थित है. यह मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है. 60 सीढ़ियां चढ़कर यहां हनुमान जी के दर्शन होते हैं. दर्शन के बाद मनोकामना पूरी होती है, ऐसी मान्यता है.

उल्टे हनुमान जी का मंदिर इंदौर में है. इस मंदिर में उल्टे हनुमान जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस मंदिर में जो कोई भी आता है वह खाली हाथ नहीं जाता.

पीएम मोदी ने किया AIIMS और खाद कारखाने का उद्घाटन, बोले- जब नीयत नेक हो…

पीएम मोदी ने किया AIIMS और खाद कारखाने का उद्घाटन, बोले…

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0