Spread the love

 

रायपुर। वनबंधु परिषद् रायपुर चेप्टर द्वारा 8 जनवरी 2023 को वीआईपी रोड स्थित रामस्वरूपदास निरंजनलाल धर्मशाला में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,उक्त जानकारी देते हुए परिषद की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि आज देवेंद्र नगर स्थित परिषद के कार्यालय में बैठक कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।श्रीमती राठी ने बताया कि उत्सव में परिषद के प्रदेश भर से पदाधिकारी शामिल होंगे,वही कार्यक्रम में दान-दाताओं का सम्मान व संगोष्टी का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का समापन ग़ज़ल नाईट से होगा।

 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, वन यात्रा प्रभारी अनिल कुमार डागा, उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल, महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया, कविता राठी, सरिता रेखानी, किरण अग्रवाल, मनीषा सिंघानिया, मीना अग्रयाल, मंजू अग्रवाल, सविता गुप्ता उपस्थित रहे।

More…More…

More…