Spread the love

ओल्डन अवार्ड से सम्मानित

शिक्षिका गंगा शरण पासी सताई अठ्ठाईस तारीख को छत्तीसगढ़ के पावन धारा दगोरी तालागांव में ओल्डन अवार्ड से सम्मानित हुए यह सम्मान उसे बेटियों को आगे बढ़ाने व अपनी खुद की आत्म रक्षा के लिए कराटे सीखने के लिए प्रेरित करने व हर सम्भव बालिकाओं को हर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए कराटे संस्था के प्रमुख रमाकांत मिस्श्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कौशिक,महिला प्रकोष्ठ डाली पटेल,बिल्हा क्षेत्रों के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता के बीच प्रदान किया गया आप को बताते चले की गंगा शरण पासी मैडम शिक्षा विभाग में सेवा दे रही है सेवा के साथ साथ वह सांस्कृतिक, साहित्य,कराटे समाज सेविका के रुप में भी कार्य कर रही है, स्कूल काम खत्म होते ही वह अपनी सामाजिक कार्य लेखनी साहित्य में जुड जाती है इनके कार्य को देखते हुए भोपाल के हिन्दी साहित्य मंच इन्हे अन्तर्राष्ट्रीय ओल्डन अवार्ड से न ए साल में सम्मानित करने वाली है कभी भी विराम न करने वाली निरन्तर गतिशील रहने वाली महिला गंगा शरण पासी जी क को छत्तीसगढ़ में हर सामाजिक संस्था ने सम्मान दिया हैं