पीआरओ अंजना शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम में सभी मेंबर के बीच पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया है, और तील के लड्डू गजक पापड़ी और खीर बांटे गए साथ में,पतंग उड़ाओ का आयोजन भी किया गया,
सभी ने प्रोग्राम में बढ़कर हिस्सा लिया, और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है, जिसमे प्रेसीडेंट इशानी तोतलानी,, सेकटेरी ,अर्चना ,महक होतवानी, सविता गुप्ता, सोनू , संगीता , सुषमा , पूजा , रंभा, प्रतिभा जी श्रुति , अनिता के साथ-साथ 15 मेंबर उपस्थित थे l