Spread the love

शिक्षा गंगा शरण पासी ने बच्चों को प्रकृति से परिचित कराने के लिए स्कूल परिसर पर लगे पेड़ पौधे के पास लेजाकर वृक्षारोपण पर निबंध तैयार करवाया तथा बच्चों को पेड़पौधे का कितना अधिक महत्व है हमारे जीवन में इसे समझाया नवीं दसवीं की कक्षा में निबंध लेखन मे वृक्षारोपण भी आता है इसलिए परीक्षा की तैयारी करने हेतु बच्चों को महत्व पूर्ण प्रश्नों की जानकारी देते हुए निबंध लेखन पर जोर देने के लिए कहा पथरी स्कूल के बच्चे अपने अपने नाम का पौधें लगाए हुए हैं तथा वहीं किचन गार्डन का भी निर्माण किया है पूणे मे अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय देवा ताम्बे सर जी ने इस साल छत्तीसगढ़ की गंगा शरण पासी जी को राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र बहुउद्देशीय संस्था सम्मान दिया हैं जो बाई पोस्ट भेजेंगे शिक्षिका अपने घर में भी सौ पेड़ लगाई है वही स्कूल बच्चों को हर साल पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते आ रही है समाज सेविका होने के नाते समाज के लोगों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती वह सम्मानित भी करती हैं