शिक्षा गंगा शरण पासी ने बच्चों को प्रकृति से परिचित कराने के लिए स्कूल परिसर पर लगे पेड़ पौधे के पास लेजाकर वृक्षारोपण पर निबंध तैयार करवाया तथा बच्चों को पेड़पौधे का कितना अधिक महत्व है हमारे जीवन में इसे समझाया नवीं दसवीं की कक्षा में निबंध लेखन मे वृक्षारोपण भी आता है इसलिए परीक्षा की तैयारी करने हेतु बच्चों को महत्व पूर्ण प्रश्नों की जानकारी देते हुए निबंध लेखन पर जोर देने के लिए कहा पथरी स्कूल के बच्चे अपने अपने नाम का पौधें लगाए हुए हैं तथा वहीं किचन गार्डन का भी निर्माण किया है पूणे मे अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय देवा ताम्बे सर जी ने इस साल छत्तीसगढ़ की गंगा शरण पासी जी को राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र बहुउद्देशीय संस्था सम्मान दिया हैं जो बाई पोस्ट भेजेंगे शिक्षिका अपने घर में भी सौ पेड़ लगाई है वही स्कूल बच्चों को हर साल पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते आ रही है समाज सेविका होने के नाते समाज के लोगों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती वह सम्मानित भी करती हैं