मेघा तिवारी की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ | शहर के थाने में 3 दिन पदस्थ हुए पदस्थ टीआई सुदर्शन ध्रुव ने बलवा कर चाकू चलाने वाले बदमाशों का शनिवार को जुलूस निकाला अपने आप को रंगदार बता कर मारपीट करने वाले इन बदमाशों को सरेआम उठक बैठक भी लगवाई उसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया |
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेवरा में निषाद परिवार के घर हो रही शादी की बारात लेकर दूल्हा बरात लेकर टंडवा जा रहे थे बरात तिल्दा के कुछ युवक भी शामिल थे तभी बीच में बारातियों के बीच आपस में विवाद हो गया उसके बाद सभी युवक तिल्दा गए और हथियारों से लैस होकर वापस बरात पहुंच गए और जिन युवकों के साथ विवाद हुआ था उनकी जमकर पिटाई कर दी तभी कुछ युवकों ने प्रकाश और दोहन निषाद पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसके दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से एक युवक के पेट में और दूसरे युवक के कंधे पर चाकू से वार किया गया था |
उधर जब इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो स्वयं टीआई सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल मारपीट करने वालों की खोजबीन शुरू कर दी कुछ ही देर में आधा दर्जन युवकों को पकड़ लिया गया उनके पास से हथियार भी पुलिस ने जप्त करवा के साथ धारा 307 के तहत 9 लोगों के विरुद्ध नाम दर्ज और अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया |
उधर गंभीर रूप से घायल प्रकाश और उनको रायपुर रेफर कर बचे आरोपियों की पुलिस तलाश में लग गई, सुबह तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया सभी आरोपियों को बलवा के 307 के तहत गिरफ्तार कर शाम को बदमाशों को सबक सिखाने के लिए जुलूस निकालकर न्यायालय तक ले जाया गया बदमाश पुलिस के डंडे पढ़ते ही बोलने लगे *अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है* न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया आरोपियों में भूषण निषाद देवेंद्र निषाद दिनेश निषाद जितेंद्र निषाद रूपेश सिंह राकेश यादव टिकेंद्र निषाद शामिल है