Spread the love

जेसीआई रायपुर वामांजली द्वारा आयोजित प्रोग्राम में सुरक्षित भव फाउंडेशन के संस्थापक श्री संदीप थूपर एवं ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक B K भोई सर को प्लांट और टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया

यह संस्था ट्रैफिक अनुशासन के लिए पिछले 10 वर्षों से लगातार काम करते आ रहे

संस्था का कार्य 365 दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 विभिन्न शहरों में ट्रैफिक रेडियो के माध्यम से किया जा जा रहा है
जो भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में अब अपनी एक अलग पहचान बना चुका है ।।

इस कार्यक्रम के दौरान जोन वाइस प्रेसिडेंट जेसी वेंकट राव जेसी ईशानी तोतलानी,इंचार्ज जेसीआई सीनेटर डॉक्टर अनन्या मिश्रा सहित 30 मेंबर्स उपस्थित हुए

more news…