रायपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने आम बजट को ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि यह बजट सर्वहारा वर्ग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाला एवं भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक बजट है श्री बाफना ने कहा कि जब पूरा विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं भारत में जीडीपी की दर सात परसेंट होना केंद्र सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है श्री बाफना ने कहा कि देश में निर्विरोध रूप से व्यापार का संचालन के लिए अनेक कानून को समाप्त किया गया
साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र के माध्यम से 200000 की बचत पर महिलाओं को 7:50 पर्सेंट ब्याज देकर सरकार ने महिलाओं को बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया है श्री बाफना ने आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस मिलने वाली छूट से नौकरी पेशा एवं छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही आधारभूत संरचना पर खर्च की राशि 33% से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ करने से पूरे देश में क्रांति आएगी,उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी द्वारा दी गई।