Spread the love

*वनबंधु परिषद महिला समिति की सौहार्द बैठक संपन्न,राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे मौजूद*

रायपुर। वनबंधु परिषद रायपुर चैप्टर द्वारा सौहार्द बैठक का आयोजन मैग्नेटो मॉल स्थित संतोष हॉल में किया गया,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की बैठक में परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जहां विभिन्न विषयों को लेकर विचार–विमर्श किया गया।

इस दौरान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनिल डागा ने किया, वही स्वागत भाषण महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने दिया। इस दौरान राष्ट्रीय सहसचिव अंजलि तापड़िया द्वारा एकल के ऊपर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। कार्यक्रम को ईस्ट जोन चेयरपर्सन शांता शारदा ने भी संबोधित किया जिसके बाद राष्ट्रीय सचिव गीता मूंदड़ा द्वारा आगामी योजनाएं बताई गई। कार्यक्रम के अंत में संरक्षिका रत्ना देवी काबरा द्वारा सेवा वृत्ति कार्यकर्ताओं का सम्मान व उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। श्रीमती राठी ने बताया की बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया,सचिव चंदन जैन, सह सचिव अनिल मूंदड़ा, सचिव साधना दुग्गड़ ,लोकेश जैन,सविता गुप्ता, जानकी गुप्ता, आरती अग्रवाल, भूमिका गजपाल,किरण अग्रवाल, डा.मीनाक्षी बाजपाई,अंजली अग्रवाल,उषा लुनावत, सविता राठौर, गायत्री राठौर,नेहा अस्पलिया, शीला राठी, प्रेमलता टॉवरी, स्नेहा डागा, चंद्रा अग्रवाल, डा माधुरी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,ललिता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सुभांगी आप्टे, त्रिवेणी अग्रवाल, अंगूरी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मधु जैन, शताब्दी पांडे, डा. ममता साहू, सुलोचना बंका,गोपाल टावरी, मांजी भाई पटेल, कन्हैया लाल सोनी , अजय मिश्रा, डा. गोपा शर्मा, संगीता जैन, डा.संध्या साहू, प्रीति शर्मा, काजल जैन, सोनल मुंदडा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बता दे की वनबंधु परिषद का लक्ष्य करोड़ों वनवासियों के द्वार तक शिक्षा एवं विकास का प्रकाश पहुँचाना है। शिक्षित भारत की कल्पना को साकार रूप देने के लिए परिषद द्वारा गांव गांव में शिक्षा, स्वास्थ एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

https://vandematram247.com/archives/3255