मोवा, रायपुर (छ.ग.) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। दाताओं से कुल 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और उनमें से कई महिलाएं थीं और कई दाता पहली बार दान करने वाले थे। अध्यक्ष जेसी ईशानी तोतलानी, सचिव जेसी अर्चना द्विवेदी, बीडीओ जेसी उर्वशी देवांगन, अनिता अग्रवाल समेत 14 सदस्य मौजूद थे।