छत्तीसगढ़ की गंगा शरण पासी जी को साउथ एशियन आइडल एचीवमेंट अवार्ड 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान देहरादून में आयोजित हुई ज्ञात है की समाज मे,शिक्षा मे साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को यह सम्मान दिया जाता है छत्तीसगढ़ की गंगा शरण पासी आठ साल तक सिलयारी से माढर कालोनी पैदल चलकर सही समय पर प्रार्थना करवाती थी समय की बहुत पाबंदी थी हर काम समय पर करती थी तथा इसकी उपस्थिति सौ प्रतिशत रहती है तथा विषय परिणाम भी सौ प्रतिशत रहती है
अपनी जवाबदारी को ईमानदारी से निभाती है बच्चों को हर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करती आ रही है तथा समाज सेवा साहित्य गतिविधियों,लेखन कार्य, में भी बढ़चढकर भाग लेती रहती है गांव की स्कूल बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण में भाग दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाती है कोरोनाकाल के समय वैकल्पिक व्यवस्था तहत घर पर बुलाकर बच्चों को एक महीने तक पढाया है