Spread the love

JCI रायपुर वामांजली की टीम सभी साइलेंट वर्करों का किया सम्मान

 

JCI रायपुर वामांजली की तरफ से 30 मार्च शाम 5:30 बजे वृंदावन हॉल, बैरन बाजार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में साइलेंट वर्करों को सम्मान दिया गया जिसमे हमारे वंदे मातरम न्यूज के एडिटर दीपक चंद्राकार जी, भूतपूर्व सैनिक एवम और भी मीडिया के लोग का सम्मान JCI रायपुर वामांजली के द्वारा किया गया, वामांजली टीम ने न सिर्फ साइलेंट वर्करों का सम्मान किया बल्कि फ्रीडम फाइटर के परिवार जो अभी उपस्थित नहीं हो पाए उनके उपर भी महत्वपूर्ण तथ्य रखे।

 

वंदे मातरम न्यूज की तरफ से JCI रायपुर वामांजली ग्रुप को धन्यवाद एवम ऐसे ही निरंतर काम करने के लिए शुभकामनाएं।