Spread the love

रायपुर, 10 अप्रैल 2023 । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना अंतर्गत बीरनपुर गांव में भुनेश्वर साहू की समुदाय विशेष के लोगों द्वारा की गई हत्या के विरोध में 10 अप्रैल 2023 को विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया था। इस आह्वान का पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को भारतीय जनता पार्टी ने भी समर्थन दिया है। विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल कर सुबह 5 बजे से ही बंद के लिए लोगों को प्रेरित करना शुरू कर दिया।

इसका नतीजा यह देखने को मिला कि पूर्वान्ह करीब 10:30 बजे तक पूरा छत्तीसगढ़ बंद नजर आया। हालांकि यह जानकारी मिली है कि बंद का आह्वान केवल दिन में 2 बजे तक का ही है। 2 बजे के बाद दुकानें खोल दी जाएंगी।

बता दें दो दिन पहले बीरनपुर गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने धावा बोलकर भुनेश्वर साहू नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर बीरनपुर गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है। विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और 10 अप्रैल को प्रदेश बंद का आह्वान किया।

इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान में लोगों का समर्थन विश्व हिंदू परिषद के साथ नजर आ रहा है।

इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई। सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। बस स्टैंड पर कुछ बसों में तोड़फोड़ होने भी जानकारी सामने आयी है। ASP रायपुर अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि VHP के द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है।

अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है। चक्का जाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है।