Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
– – – – – – – – – – – –
पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 की सफाई व्यवस्था का निरक्षण करने निकले पार्षद मृत्युंजय दुबे को वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या 45 में से केवल 31 कर्मचारी उपस्थित मिले । कल भी सफाई निरक्षण के दौरान 31 कर्मचारी ही उपस्थित थे , वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जोन आयुक्त 5 को फोन कर बताया कि वार्ड में लगातार सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति में कमी आते जा रही है । पिछले 2 दिनों से 31 सफाई कर्मचारी ही आ रहे हैं जबकि उनकी संख्या 45 होनी चाहिए थी । अभी 15 दिन पूर्व भी सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी पाई गई थी , सफाई ठेकेदार पर अर्थ दण्ड़ भी लगाया गया था उसके बाद भी सफाई व्यवस्था में सुधार ना होना पर्याप्त सफाई कर्मचारी उपस्थित नही होने से वार्ड की नालियों में कचरा और मलबा भर गया है , जोन कमिश्नर ने तत्काल ZHO भूषण ठाकुर , सफाई निरीक्षक दिलीप साहू को भेजा उन्होंने पार्षद मृत्युंजय दुबे के साथ नालियों की सफाई व्यवस्था का निरक्षण किया और सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी ली जिसमें 31 कर्मचारी पाये गए । जोन आयुक्त ने पार्षद मृत्युंजय दुबे जी को आश्वस्त किया कि सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी और नालियों की सफाई व्यवस्था को वे स्वंय देखेंगे और नियमानुसार सफाई ठेकेदार पर अर्थदण्ड भी लगाया जाएगा । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही करने की बात कहते हुए नियमानुसार वकार्यवाही की मांग की है । वार्ड में नियमित रूप से नालियों मुककड़ो की सफाई के साथ दवाइयों भी का छिड़काव होना चाहिए जो कि नही हो रहा है ।
प्रति ,
श्रीमान सम्पादक महोदय उक्त विषय को कृपया अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें ।
भवदीय
🙏मृत्युंजय दुबे , सुन्दर नगर
रायपुर , 8 अप्रैल 2023