Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

अक्षय तृतीया पर्व एवं विष्णुजी के छठे अवतार भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर सामाजिक संस्था – सर्वमंगल फाउंडेशन ने पुरानी बस्ती स्थित बाल जीवन ज्योति आश्रम में मूकबधिर , मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये भोजन की विशेष व्यवस्था की गई जिसमें खीर , पूड़ी , पनीर की सब्जी , दाल चांवल , सलाद , रायता इत्यादि संस्था की बहनों ने परोसकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया , सर्वमंगल की संस्थापक अनिता दुबे ने बताया कि हम तीन साल से अनवरत दिव्यांग बच्चों , मूकबधिर एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये कार्य कर रहे हैं

झुग्गी बस्ती के असहाय गरीब बच्चों को लेखन सामग्री , भोज्य पदार्थों के साथ साथ उन्हें नैतिक व्यवहार संस्कार शिक्षा , सनातन धर्म परम्परा के प्रति जागरूक किया जाता है , इस धार्मिक ,सामाजिक कार्य मे कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सुभाष तिवारी , श्रीमती अनिता झा , आराधना झा , सरिता दीक्षित , कमला साव , रचिता राय , शरद झा , सुनीता तिवारी , स्वीटी राय , प्रीति निगम , राजेंद्र निगम , संस्था के अन्य सहयोगी गण एवं मानसिक दिव्यांग आश्रम के कार्यकर्ताओं सम्मानीयजन कार्यक्रम में उपस्थित हुये ।।

 

संस्था – सर्वमंगल फाउंडेशन सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ रायपुर 🌷

 

संस्थापक – अनीता दुबे

न0 , 98931 85669

🙏🙏