Spread the love

जेसीआई रायपुर वामंजली द्वारा प्यार का नगमा सम्मान एवं समीक्षा समारोह का आयोजन

 

जेसीआई रायपुर वामंजली द्वारा जोन इवेंट प्यार का नगमा आयोजित किया गया था । इस आयोजन की सफलता के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन 26 अप्रैल को वृन्दावन हाल में किया गया जिसमे सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पीपीपी जे एफ आर राजेश अग्रवाल ,चेयरपर्सन जेसीआई सीनेटर आंचल पंजवानी एवं जज जेसी रूपाली दुबे , प्रेसिडेंट जेसी ईशानी तोतलानी, कोऑर्डिनेटर जेसी रूमा पटेल, इंचार्ज जेसी अनन्या मिश्रा ,आईपीपी उषा तिवारी प्रोग्राम डायरेक्टर अनीता अग्रवाल एवं सुनीता मिश्रा, सेक्रेटरी जेसी अर्चना द्विवेदी सहित जेसीआई रायपुर वामांजली के 40 सदस्य उपस्थित रहे।

इसके साथ ही स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड जेसी श्रुति डहरिया,पूजा गुप्ता,मानसी स्वाइन,तनु अनल, पारुल अग्रवाल को दिया गया ।