Spread the love

आदिशक्ति नारी उन्नयन फाऊंडेशन द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्मान सांसद सुनिल सोनी के हाथों से समस्त मिस्टर ट्रेनर ओर मार्गदर्शिका शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया है आदिशक्ति नारी उन्नयन की संस्थापिका आंजना वर्मा मैडम ने सरकारी स्कूलों की बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिलवाया था आज उन मास्टर ट्रेनरों ओर मार्ग दर्शन करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया तथा सांसद द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई है,

आज के युग में बालिकाएं हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है कराटे सिखकर वो अपनी स्वयं की रक्षा करने में समर्थ है ज्ञात हो कि शिक्षिका गंगा शरण पासी एक अकेली शिक्षिका हैं जिन्होने कराटे में जुड़कर गांव की बालिकाओं को प्रशिक्षण दिलवाकर स्कूल बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए लगातार प्रेरित कर आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। गांव की बालिकाओं को पढाई के साथ साथ कराटे भी सिखाती है तथा स्वास्थ्य वर्धक योगा टिप्स भी देती है