शिक्षिका गंगा शरण पासी ने शासन से अनुरोध किया है की शिक्षक सम्मान में शिक्षक के पढ़ाए विषय पर अधिक अंक लाने पर उन शिक्षकों को भी सम्मान किया जाए क्योंकि की वह सौ प्रतिशत उपस्थिति देकर अपने विषय में सौ प्रतिशत रिजेल्ट देता है हर समय बच्चों के बीच में रहकर उसे अपने विषय में मार्गदर्शन ओर कढ़ाई से पढ़ाई करवाता है अपने बच्चों से ज्यादा अपने स्कूल के बच्चों पर ध्यान देता है एक दिन भी छुट्टी नहीं लेता हर गतिविधि पर बच्चों को आगे बढाता है नवाचारी गतिविधियों में बच्चों को आगे बढाता है शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक की स्कूल उपस्थित को भी आधार बनाया जाए ताकि ऐसे शिक्षक भी सम्मान प्राप्त कर सके फार्म भरने की प्रक्रिया बहुत हो गई फार्म भरने पर लम्बी इंतजार करनी पडती हैं हर ब्लाक से उन शिक्षकों को भी सम्मान मिले जिनकी उपस्थिति सौ प्रतिशत ओर विषय रिजेल्ट सौ प्रतिशत हो