Spread the love

शिक्षिका गंगा शरण पासी ने शासन से अनुरोध किया है की शिक्षक सम्मान में शिक्षक के पढ़ाए विषय पर अधिक अंक लाने पर उन शिक्षकों को भी सम्मान किया जाए क्योंकि की वह सौ प्रतिशत उपस्थिति देकर अपने विषय में सौ प्रतिशत रिजेल्ट देता है हर समय बच्चों के बीच में रहकर उसे अपने विषय में मार्गदर्शन ओर कढ़ाई से पढ़ाई करवाता है अपने बच्चों से ज्यादा अपने स्कूल के बच्चों पर ध्यान देता है एक दिन भी छुट्टी नहीं लेता हर गतिविधि पर बच्चों को आगे बढाता है नवाचारी गतिविधियों में बच्चों को आगे बढाता है शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक की स्कूल उपस्थित को भी आधार बनाया जाए ताकि ऐसे शिक्षक भी सम्मान प्राप्त कर सके फार्म भरने की प्रक्रिया बहुत हो गई फार्म भरने पर लम्बी इंतजार करनी पडती हैं हर ब्लाक से उन शिक्षकों को भी सम्मान मिले जिनकी उपस्थिति सौ प्रतिशत ओर विषय रिजेल्ट सौ प्रतिशत हो