रायपुर। शनिवार को BJP ने आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में रणनीति बनाना प्रारंभ कर दिया है। इसी संदर्भ में आज BJP घोषणापत्र समिति की प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने यह बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व CM डॉ रमन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन समेत, Chhattisgarh के तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित उक्त बैठक में यह तय किया किया गया कि घोषणापत्र में आखिर ऐसी कौन सी बातें हो जिसके सहारे वोटर को BJP अपनी ओर खींच सकें। घोषणा पत्र में कौन-कौन सी बड़ी बातें होंगी इसका खुलासा बहरहाल नही हुई है। लेकिन, पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार BJP का फोकस होंगे प्रदेश के सभी किसान। किसानों को रिझाने BJP एक ऐसी योजना लेकर आ सकती है जिससे सत्ता का रास्ता आसान हो जाए। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से किया गया कर्ज माफी का वादा और फिर राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाली 2500 की रकम अहम साबित हुई थी।
प्रदेश के किसानों से लेंगे feedback
तय किया गया है कि प्रदेश के BJP नेता गांव-गांव जाकर किसान संगठनों से भेंट करेंगे। उन्हें मौजूदा वक्त में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा करेंगे, और यह भी पूछा जाएगा कि बताइए इस बार क्या चाहिए। इसी तरह से महिला, युवा और कर्मचारी वर्गों के मुद्दों पर भी BJP ग्राउंड लेवल पर काम करने की तैयारी कर रही है। Chhattisgarh चुनाव से ठीक पहले घोषणा पत्र लाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने का प्रयास BJP करेगी।
Chhattisgarh घोषणापत्र के लिए कार्ययोजना बनेगी
शनिवार को दिन भर चली बैठकों के बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि आखिर बंद कमरे में दिक्कत नेताओं ने क्या-क्या चर्चाएं की है। साव ने कहा- आज BJP के अलग-अलग समितियों की अलग-अलग बैठकें हुई हैं। मोर्चे की अलग बैठक हुई है, घोषणा पत्र समिति कि अलग बैठक हुई। आरोप पत्र समिति कि अलग बैठक और सब बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना, कार्य रचना हम सब ने तय की है। किस प्रकार से घोषणापत्र के लिए कार्ययोजना बनेगी, इसकी चर्चा हुई है। मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर यह हम सब ने तय किया है। निश्चित रूप से आज BJP के सभी कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर आगे पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का निर्णय हुआ है।
Chhattisgarh के कर्मचारियों के मसले पर अरुण साव ने कहा-
उन्होंने कहा देखिए मैं कर्मचारियों के पंडाल पर भी गया था। निश्चित रूप से हमारी घोषणा पत्र समिति बन गई है , समिति के साथ उनकी बैठक होगी। उनके मांगों पर विचार करेंगे। घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और निश्चित रूप से जिस प्रकार से BJP का एक तरह से ट्रैक रिकॉर्ड रहा है जो हम कहते हैं करते हैं। निश्चित रूप से उन कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करेंगे। पहले भी कर्मचारी हित में बड़े-बड़े काम बड़े-बड़े निर्णय भारतीय जनता पार्टी ने लिए हैं आगे भी हम करेंगे।
अरुण साव ने कहा-
प्रारंभिक रूप से तय किया है कि हम विधानसभा स्तर पर जाएंगे। लोगों के सुझाव लेंगे और उन सुझावों को विचार करके एक अच्छा घोषणापत्र तैयार करेंगे। जो Chhattisgarh की क्षमता है, जो छत्तीसगढ़ की ताकत है, छत्तीसगढ़ की अपेक्षा है वो बातें उसमें होंगीञ छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक अच्छा घोषणा पत्र लेकर आएंगे, ताकि छत्तीसगढ़ को हम आगे बढ़ा सके, अटल जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ को आगे लेकर जा सकें। बहुत जल्दी घोषणा पत्र पर काम शुरू हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए और जिस बड़े मन से अटल बिहारी वाजपेई ने अलग छत्तीसगढ़ का राज्य का निर्माण कराया और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आए छत्तीसगढ़ के लोग तरक्की कर सके उसीके अनुरूप हम घोषणा पत्र तैयार करेंगे, हर वर्ग की बेहतरी और तरक्की के लिए घोषणा पत्र होगा।
आरोप पत्र समिति को लेकर बोलें-
हमने आरोप पत्र समिति बनाई है अभी समिति के साथ बैठक होगी। समिति ने तैयारियां की है उन तैयारियों पर चर्चा होगी। इस सरकार पर तो रोज एक नए आरोप लगते हैं, रोज एक नया मुद्दा सरकार देती है। वादाखिलाफी है भ्रष्टाचार है माफियाओं का राज है नशे का गढ़ है ऐसे मुद्दे हैं । Chhattisgarh सरकार के खिलाफ आरोप पत्र समिति ने बहुत विस्तार से तैयारी की है, निश्चित रूप से हम सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी करेंगे, विस्तृत आरोप पत्र जारी होगा।