वार्ड-44 खुर्सीपार में सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री पांडेय ने ली चुनावी सभा, BJP प्रत्याशी दया सिंह को जीताने के लिए मांगा समर्थन: कांग्रेस को आड़े लेते हुए पूर्व मंत्री पांडेय ने कहा-बंद शराब भट्ठी को फिर से खोलने की तैयारी में कांग्रेस, CM का गृह जिला होने के बावजूद कोई विकास नहीं, सिर्फ झूठ बोल रहे कांग्रेसी
– पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने आभार रैली को कमल का झंडा दिखाकर किया रवाना
– भाजपा प्रत्याशी दया सिंह के साथ गली-गली घूमे सांसद विजय बघेल, मांगा वोट
– आभार रैली में शामिल हुए खुर्सीपार के हजारों लोग
– दया सिंह के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने रातों रात हटाई थी शराब दुकान
भिलाई। भिलाई के वार्ड-44 लक्षमीनारायण खुर्सीपार में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आज बड़ी रैली की। भाजपा प्रत्याशी दया सिंह के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने रातों रात शराब दुकान हटाई। इसके लिए आज आभार रैली निकाली गई। इस आभार रैली में पूर्व मंत्री पांडेय व सांसद बघेल शामिल हुए। रैली में भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जनता को झूठ और फरेब करने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि इस चुनाव में वार्डवासियों ने भाजपा पर मुहर नहीं लगाई तो लक्ष्मीनारायण वार्ड की बंद हुई शराब भट्ठी 23 तारीख के बाद फिर खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम का क्षेत्र होने के बावजूद यहां 3 सालों में कोई विकास नहीं हुआ। इस सरकार ने भाजपाई सत्ता के दौरान करवाए गए कार्यों के ही फीते काटे और उद्घाटन किए। ऐसे लोगों को 20 तारीख को जवाब देना है।
जुझारू प्रत्याशी हैं दया, जीत दिलाए
दुर्ग सांसद विजय बघेल दया सिंह के साथ रैली की। हरेक गली-मोहल्ले में घूमकर दया के लिए वोट मांगा। सांसद बघेल ने कहा, लोग अब विकास चाहते हैं। कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ विनाश किया है। अब बदलाव का वक्त है। निगम में भाजपा का मेयर बिठाना है। ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो। दया सिंह जुझारू प्रत्याशी हैं। आपके हर सुख-दुख में बेटे की तरह खड़े रहेंगे। इसलिए बेटे को चुने।
शराब भट्ठी खोलने की तैयारी में कांग्रेस
लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 में शराब भट्ठी बंद करने पर निकली आभार रैली के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पाण्डेय ने कहा कि स्थानीय लोगों की जागरूकता और भारी विरोध के बाद यहां से शराब भट्ठी को हटाकर छावनी भेज दिया गया, लेकिन छावनी वालों ने भी भट्ठी नहीं लगाने दी और वहां से भगा दिया। नतीजा यह है कि हटाई गई शराब भट्ठी अब तक कहीं नहीं लग पाई है। यदि चुनाव के बाद भाजपा इस वार्ड में नहीं आई तो फिर यहां शराब भट्ठी को कोई रोक नहीं पाएगा।
इसलिए जरूरी है कि कांग्रेसियों के झूठ और फरेब के खेल को रोका जाए।
उन्होंने आभार रैली के मंच से पूरे भिलाई के मतदाताओं का आह्वान किया कि जहां भी कमल हो, वहां कमल पर मुहर लगाएं, ताकि एक-एक कमल इकट्ठा होकर नगर में सरकार बनाए। प्रदेश की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने पर विधवा पेंशन 1000 रूपए देने का वायदा किया था,
प्रापर्टी टैक्स कम करने का वायदा किया, 2500 रूपए भत्ता देने की बात कही थी, किन्तु एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। भिलाई में एक सड़क तक नहीं बनाई गई। हमने जो सड़कें, गार्डन बनवाए, इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए, उसके फीते काटकर ये लोग अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं। हमने घर-घर पानी के कनेक्शन दिए, लेकिन ये लोग कनेक्शन काट रहे हैं। हमने टंकियां बनवाईं, ये लोग उद्घाटन कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
खुर्सीपार पांडेय ने कहा कि 3 साल पहले इस क्षेत्र में हम वोट मांगने आए थे और आज एक बार फिर वार्ड प्रत्याशी दया सिंह के लिए वोट मांगने आए हैं। जनता ने पिछली बार जो निर्णय दिया, उसे हमने 3 साल तक दिल में संजोकर रखा। जनता के निर्णय को मानकर सिर झुकाकर स्वीकार किया। आपने जिन्हें चुना, उसे पहले महापौर भी चुना।
हमने उनके खिलाफ या उनके कामों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की, क्योंकि हमारी आदत में ऐसा करना नहीं है। हमारी सोच है कि जिसे जनता ने अपना आशीर्वाद देकर काम करने के लिए भेजा है, उसे पूरा काम करने देना चाहिए। लेकिन 3साल बाद आज जब हम यहां खड़े हैं तो उनसे हिसाब-किताब करने का समय जरूर है कि आखिर इन 3सालों में आपने किया क्या? लक्ष्मीनारायण वार्ड के लिए, खुर्सीपार या भिलाई क्षेत्र के विकास के लिए आपका क्या योगदान रहा। क्योंकि जो उन्होंने किया उसे तो जनता ने विरोध कर हटा दिया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो लोग भगवा धारणकर हमारे साथ घूमा करते थे, वे आज दूसरी तरफ हैं। उन्हीं की चखना दुकान की वजह से यहां से शराब भट्ठी नहीं हटाई जा रही थी। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा क्योंकि जो लोग हमारे साथ धोखा कर सकते हैं, वे किसी के साथ भी धोखा कर सकते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में उन्हें बहुत कुछ देखने को मिला है। इसलिए इस चुनाव के महत्व को समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले नगरीय चुनावों में मतदाताओं को दो वोट करने का अधिकार है। एक वोट पार्षद के लिए तो दूसरा वोट महापौर के लिए किया जाता था, किन्तु कांग्रेस की सरकार ने लोकतंत्र के इस सबसे महत्वपूर्ण अधिकार को जनता से छीन लिया। अब जनता को एक वोट करने है और उस पर दो निर्णय होंगे। यदि जनता कमल को जिताकर भेजेगी तो भिलाई में कमल छाप की सरकार बनेगी। यदि कमल की सरकार बनी तो गली-गली कोचियों, गांजा बेचने वाले, चोर, सट्टेबाजों पर अंकुश लगेगा।
अभी ऐसे अपराधियों को यदि पुलिस पकड़ती है तो थाने वालों का ट्रांसफर हो जाता है। जिले में पिछले 3 सालों में 5 एसपी बदल दिए गए। कोतवाली के इस अवधि में 8 थानेदारों को हटाया गया। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए बोर्ड के मुताबिक, अफसरों को 2 साल की अवधि से कम तक रखना नियम विरूद्ध है। जो पुलिस अफसर अपराधियों पर अंकुश लगाता है, उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है।
सभा में दया सिंह ने कहा- भट्ठी हट गई, अब स्वच्छ पानी पिलाएंगे
इससे पहले आभार रैली को सम्बोधित करते हुए वार्ड प्रत्याशी व युवा नेता दया सिंह ने कहा कि शराब भट्ठी हटाना वार्ड की मातृशक्ति की बड़ी जीत है। शराब भट्ठी के बाद अब पूरा ध्यान पानी की समस्या पर केन्द्रित करना है। वार्ड के नागरिकों को केमिकलयुक्त गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। हालात यह है कि उन्हें पानी भी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
लेकिन वार्ड से चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता वार्डवासियो को शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी। मंच पर मौजूद पूर्वमंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का उल्लेख करते हुए दया सिंह ने कहा कि पानी वाले बाबा के रूप में ख्यात प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भिलाई के जन-जन तक पानी पहुंचाने का भागीरथ प्रयास किया। अब लक्ष्मीनारायण वार्ड में भी शिवनाथ नदी से शुद्ध जल लाया जाएगा। इसके साथ ही पीएम आवास, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड समेत तमाम तरह की समस्याओं का समूल अंत होगा।
दया सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण भिलाई क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करवाने में श्री पाण्डेय का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने विकास की गंगा बहाई। प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने स्वयं बोलने की बजाए अपने काम के जरिए बोला। जो कहा वो करके दिखाया। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में सड़क, टंकी, नल, स्टेज समेत जितने भी काम हुए हैं, वे सारे काम भाजपा की सरकार के दौरान ही हुए। भाजपा ने 15 साल के शासन में सिर्फ काम किया, जबकि कांग्रेस के 3सालों में सिर्फ लूट मचाई गई। आश्वासन बांटे गए।
जिन लोगों ने शराब भट्ठी बंद करने की गंगा जल लेकर कसमें खाई, उन्होंने घर-घर शराब पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये लोग झूठे आश्वासन देते हैं वाहवाही बटोरते हैं। दया सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अपार जन समूह को आश्वस्त किया कि जिस तरह से शराब भट्ठी का समाधान हुआ, उसी तरह वार्ड की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए वार्डवासियों, खासकर नारी शक्ति का सहयोग हमें बड़ी ताकत देगा। उन्होंने इस दौरान कचरा हटाने और कमल खिलाने का नारा भी दिया।
CRPF जवान AK-47 से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत…
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0