BREAKING News : CRPF जवान AK-47 से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. जहाँ सीआरपीएफ 65 वीं बटालियन( CRPF) के जवान के आत्महत्या कर ली है. जवान ने खुद पर एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) से गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जवान का नाम उदय विर सिंह निवासी एटा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों का दल दर्रीपारा सीआरपीएफ कैंप पहुंचा है.
गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर ने उक्त घटना की पुष्टि की है. इस आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं मौके पर पहुंची टीम जांच में जुट गई है.
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0