Spread the love

नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसका असर ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के फिनाले पर भी पड़ा है और 23 कॉन्टेस्टेंट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्रांड फिनाले को टाल दिया गया है. कोरोना संक्रमितों में भारत की मनसा वाराणसी समेत कुल 23 प्रतिभागी शामिल हैं.

मिस वर्ल्ड फिनाले का आयोजन टला मिस वर्ल्ड 2021 के फिनाले का आयोजन प्यूर्टो रिको के जोस मिगुएल एग्रेलॉट कॉलिजियम में होना था लेकिन इवेंट से कुछ घंटे पहले ही इसका ऐलान किया गया है. कोरोना के चलते अब यह फिनाले बाद में आयोजित किया जाएगा. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजकों की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है. इसमें स्टाफ से लेकर प्रतिभागियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए फिनाले टालने का फैसला हुआ है.

97 में से 23 कन्टेंस्टेंट कोरोना संक्रमित बयान के मुताबिक प्रतिभागियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेट किया गया है, जहां इस फिनाले का आयोजन होना था. साथ ही बताया गया है कि 97 में से 23 कन्टेंस्टेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कुछ स्टाफ मेंबर्स के भी संक्रमित होने की जानकारी है.

कोरोना संक्रमितों में भारत की मनसा वाराणसी भी शामिल हैं. जिन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब अपने नाम किया था और अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने अपने बयान में कहा कि हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि मनसा वाराणसी अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बावजूद वर्ल्ड लेवल पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकेंगी. हालांकि, उनकी सुरक्षा हमारे के लिए सबसे अहम है.

भारत में 100 पार हुए मरीज, इन दो राज्यों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित …

भारत में 100 पार हुए मरीज, दो राज्यों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0