Spread the love

 रायपुर। रायपुर जिले के बीरगांव में चुनावी माहौल काफी गर्माया हुआ है। बीरगांव में 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 23 दिसंबर को वोटिंग के नतीजे आने है। वही ये बात सामने आई है कि वोटर्स को लुभाने के लिए उन्हें शराब बाट रहे है। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग शराब का लेन-देन करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और BJP दोनों दलों ने पल्ला झाड़ लिया है और एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं।

वार्ड-35 से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष साहू इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हें। वह कहते हैं कि मैं और मेरा भाई चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में BJP के लोग शराब के खिलाफ बड़ी बातें करते हैं, लेकिन खुद ही पीठ पीछे वोटों के लिए शराब बांटते हैं। दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र सिंह ने कहा कि हम इसकी शिकायत बीरगांव चुनाव की निगरानी कर रहे अफसरों से करेंगे। इस वीडियो की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अजय चंद्राकर ने कहा था- जिंदा नहीं लौटेगा करीब एक सप्ताह पहले चुनावी माहौल में शराब बांटे जाने को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और पार्टी की तरफ से बीरगांव चुनाव के प्रभारी अजय चंद्राकर ने अहम बयान दिया था। चुनावों में अक्सर लोगों को शराब बांटने की बातें सामने आती हैं, अजय चंद्राकर ने कहा है कि बीरगांव में अगर कोई शराब लेकर आया तो वह जिंदा नहीं लौटेगा। अब सोचने वाली बात यह है की चुनाव सिर पर है और इस तरह का काम अंजाम आखिर कर कौन रहा है।

अंदेशा जताकर की शिकायत भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शुक्रवार की शाम एक शिकायत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह से की गई है। इसमें पार्टी के नेता और पेशे से वकील नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा है कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है।

मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब, साड़ी का वितरण किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन के लोग कहते हैं कि हम कार्रवाई करने में अक्षम हैं, आप आबकारी विभाग से संपर्क करें और आबकारी विभाग के लोग फोन नहीं उठाते हैं।

नक्सलियों ने दी नेताओं को खुली धमकी, पर्चे फेंक कहा- मौत की सजा देंगे,

नक्सलियों ने दी नेताओं को खुली धमकी, पर्चे फेंक कहा- मौत की सजा देंगे,

डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0