रायपुर : कोरोना के कठिन दौर से लेकर हालात संभालने तक आम जनता और समाज के लिए होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने अनेकों काम किये है. फिर चाहे वो बेसहारा लोगों को खाना देना या फिर कोरोना काल मे लोगो को आर्थिक रूप से मदद करना।
लेकिन अब होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सचिव उमेर ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की जब सभी व्यपारी एसोसिएशन की मीटिंग चल रही थी तो इस सेक्टर को भी इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाना चाहिए । मुख्यमंत्री से मीटिंग में उमेर ढेबर ने उन्हें इसे सेक्टर को इंडस्ट्री में तब्दील होने के बाद वाले फायदों से भी अवगत कराया ।
इसी कड़ी में मीटिंग में टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्ट करने की बात कही गई जिसमें सचिव उमेर ढेबर ने बताया कि कुछ दिनों पहले टूरिज्म को फायदा पहुचने के लिए मैग्नेटो माल में भी एक कार्यक्रम करवाया गया था । इन सभी बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अस्वासन दिया ही कि वो दोनों ही प्रस्ताव पर विचार कर जल्द से जल्द इस पर अमल करेंगे ।
आपको बता दे कि होटल वेनिंगटन कोर्ट में भी एक कोरोना काल के दौरान जिनका टीकाकारण हो चुका है उनके लिए खाने पर डिसकाउंट का आफर चलाया था । ताकि लोग अनलॉक के बाद भी पूरे अतियात से बाहर निकल सके और सेफ तरीके से खाना खा सके । इसके साथ ही सचिव के द्वारा इन सब तरह के अलग अलग कार्यक्रम कराए गए ताकि लोग ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराए ।