रायपुर। NSUI प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय , एवं जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देशानुसार रायपुर जिला NSUI द्वारा छात्रों की मांग को ले कर कल से आवाज उठाया जा रहा है जिसके चलते आज जिला महासचिव हरिओम तिवारी के नेतृत्व में छात्रनेता और छात्रों के द्वारा राजधानी के कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा गया और उनसे आग्रह किया गया की दूर अंचल से आ रहे छात्रों के लिए विश्विद्यालय द्वारा अभी तक हॉस्टल का संचालन शुरू नहीं किया गया है जिससे छात्रों को बहुत सी परेशानी हो रही है ! NSUI द्वारा परेशानी बताये जाने पर कलेक्टर ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से हॉस्टल को पुनः प्रारम्भ करने का अधिकारियों को आदेश दिया ! जिसके बाद छात्रनेताओं ने कलेक्टर द्वारा तत्काल छात्रहित में निर्णय सुनाने के लिए उनका धन्यवाद् ज्ञापित किया !
इस मौके पर वैभव मुजेवार ,सुधीर चंद्राकर ,मिहिर शर्मा,सम्मित भाटपरहि,सेवा साहू ,गावेश ,राकेश एवं अन्य NSUI पदाधिकारी शामिल थे