Spread the love

आज सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं के अधिकार के लिए

दिवंगत पंचायत शिक्षका अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पहले भी दिवंगत शिक्षका का परिवार 58 दिन का आंदोलन कर चुका है बारिश के दिनो मे खुले आसमान के नीचे बैठा रहा फिर सरकार ने कहां की आंदोलन खत्म करो हम 2 महीने में आप को नियुक्ति देंगे तब शिक्षका परिवार घर गया पर 3 महीने बाद भी जब सरकार ने कुछ नही किया तो फिर 6 दिसंबर से शिक्षका का परिवार फिर आंदोलन करने के लिए रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में इतनी ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी मागों को लेकर बैठा है

 

और ये आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जबतक इन शिक्षका परिवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता क्यों की बात अब हक है और शिक्षका का परिवार अपना हक लेना जनता है