आज सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं के अधिकार के लिए
दिवंगत पंचायत शिक्षका अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पहले भी दिवंगत शिक्षका का परिवार 58 दिन का आंदोलन कर चुका है बारिश के दिनो मे खुले आसमान के नीचे बैठा रहा फिर सरकार ने कहां की आंदोलन खत्म करो हम 2 महीने में आप को नियुक्ति देंगे तब शिक्षका परिवार घर गया पर 3 महीने बाद भी जब सरकार ने कुछ नही किया तो फिर 6 दिसंबर से शिक्षका का परिवार फिर आंदोलन करने के लिए रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में इतनी ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी मागों को लेकर बैठा है
और ये आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जबतक इन शिक्षका परिवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता क्यों की बात अब हक है और शिक्षका का परिवार अपना हक लेना जनता है