उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़े कारोबारी और गुटखा किंग तथा उसके सप्लायरों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की छापेमारी कई दिन से चल रही है. यह कार्यवाही गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की अहमदाबाद टीम ने छापेमारी के दौरान कारोबारी से जुड़े एक गुटका सप्लायर (Gutka supplier) के घर से करीब 150 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं।इनकम टैक्स अधिकारियों ने नोट रखने के लिए 80 बॉक्स और 100 ताले मंगवाए है इतनी बड़ी संख्या में नोट मिले हैं।
इनकम टैक्स अधिकारियों(Income tax officers) को छापेमारी की तस्वीरों में दो बड़ी अलमारियां नोटों के बंडल से खचा-खच भरी नजर आ रही हैं. नोटो के बंडल को प्लास्टिक के कवर में लपेटकर उसपर पीला टेप लगाया गया है. हर फोटो में 30 से ज्यादा बंडल दिखाई पड़ रहे हैं.
अन्य तस्वीर में आयकर विभाग(Income tax department) और जीएसटी (गस्त)अधिकारियों को एक कमरे में चादर पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उनके चारों को नकदी का ढेर लगा है और उनकी गिनती के लिए तीन मशीनें लगी हैं.
आज सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं के अधिकार के लिए
आज सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं के अधिकार के लिए
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0