नई दिल्ली। दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का मंगलवार को जन्मदिन है। रतन टाटा आज 84 साल के हो गए हैं। गौरतलब है कि रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को सूरत शहर में हुआ था। रतन टाटा नवल टाटा के बेटे हैं, जिन्हे नवजबाई टाटा ने अपने पति रतनजी टाटा की मृत्यु के बाद गोद लिया था।
रतन टाटा की शुरुआती शिक्षा मुंबई के कैंपियन स्कूल से हुई और कैथेड्रल में ही अपनी माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने जॉन केनौन कॉलेज से वास्तुकला में अपनी बीएससी की। फिर कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से 1962 में संचारात्मक इंजीनियरिंग और 1975 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया।
रायपुर रेलवे स्टेशन की प्रतिदिन 20 लाख आमदनी…
डेली ताजा ख़बरों को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पैर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bqg3wxfWjJRK5u5dPSeLJ0