रायपुरा व्यापारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह एवं आम सभा का आयोजन कल रायपुरा के विद्या भवन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी जी की पूजा आरती से हुई,पश्चात राज्यगीत हुआ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माधव राव सप्रे वार्ड के पार्षद और रायपुरा व्यापारी संघ के पदेन संरक्षक श्री वीरेंद्र देवांगन जी थे,अध्यक्षता रायपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में चुनाव अधिकारी द्वय श्री के आर श्रीवास और जगेश्वर वर्मा जी रहे।सबके स्वागत उपरांत पूर्व कोषाध्यक्ष श्री विनोद पांडे जी ने विगत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,अध्यक्ष शेखर वर्मा ने अपने उदबोधन में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों,पदाधिकारियों एवं समस्त व्यापारियों का उनके विगत 3 वर्ष के कार्यकाल में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया,जिसमे कोरोना काल के दौरान गरीबों की मदद,युद्ध में शहीद सैनिकों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए गए 50000/-रुपये शामिल है।ततपश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा विगत दिनों हुए चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों की घोषणा की गई,और शेखर वर्मा को पुनः आगामी 3 वर्षों के लिए अध्यक्ष घोषित किया,अध्यक्ष ने पदाधिकारियों की नियुक्ति की,जिसमें सचिव श्री नन्द कुमार चक्रधारी,कोषाध्यक्ष श्री राजेश देवांगन,उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह,श्री महेंद्र औसर,सहसचिव श्री अश्विनी बानी,प्रचार प्रसार मंत्री श्री रविंदर शर्मा,श्री विनोद रात्रे जी थे।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी को बधाइयां दी,सदैव सहयोग का आश्वासन दिया और सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि अपने वार्ड को रायपुर का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने में सहयोग करें।कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर गरीबों तक राशन पहुंचाने वाले श्री रज़ा नकवी जी एवं श्री राजेश देवांगन जी का सम्मान किया गया।अंत में उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में सर्व श्री मयंक मिश्रा,शीतल पटेल,सोमनाथ चक्रधारी,राजेन्द्र सिंह ठाकुर,मनोहर साहू एवं डानेन्द्र सिंह ठाकुर जी की सहभागिता रही।