Spread the love

नव वर्ष के उपलक्ष में एक लाख से अधिक वाहन चालकों द्वारा लिया गया सड़क सुरक्षा संकल्प

 

*विधायक श्री कुलदीप जुनेजा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा लिया गया सड़क सुरक्षा संकल्प लोगों से नियमों का पालन करने की अपील*

 

*शहर के 31 प्रमुख चौराहों एवं जिले के सभी थाना क्षेत्रों के वाहन चालकों को दिलाया गया सड़क सुरक्षा संकल्प*

*जिले में संचालित 20 से अधिक स्वयंसेवी संस्था व एनएसएस के सहयोग से चलाया गया अभियान लोगों मै दिखा भारी उत्साह*

 

*यातायात रायपुर दिनांक 1 जनवरी 2022* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर जिले को दुर्घटना मुक्त करने एवं लोगों में नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान *सुनो रायपुर* चलाया गया था गया! इस दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख 31 चौक चौराहों मैं वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र भरवा कर नियमों का पालन करने की अपील की गई इसी प्रकार जिले के थानों में भी सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र वितरण कर वाहन चालकों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई l

 

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं दुर्घटना मुक्त किए जाने हेतु *”सुनो रायपुर” यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर 2021 से प्रारंभ किया गया था* जिसका प्रमुख उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देना तथा वाहन संचालन के दौरान अनिवार्य रूप से नियमों का पालन कराना है l

 

*सड़क दुर्घटना प्रकरणों का अवलोकन करने पर दुर्घटना का मुख्य कारण* दोपहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण न करना, नशे की हालत में वाहन चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग ना करना, लापरवाही पूर्वक तीन सवारी वाहन चलाना, नाबालिक बच्चों को वाहन देना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना तथा यातायात नियमों का पालन ना करना प्रमुख कारण था जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर *”सुनो रायपुर”* यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक चलाया गया! जिसमें जिले में संचालित *स्वयंसेवी संस्थान संजय एजुकेशन सोसाइटी,आभास एक प्रयास, सौभाग्य फाउंडेशन, स्पर्श एक कोशिश, आवाज एक सामाजिक संस्था, स्पर्श ऑटोमोबाइल, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, संचय ग्रुप,कोपल वाणी, प्रांजल सेवा समिति, यंग इंडिया, ग्वाला एवं एनएसएस रायपुर आदि स्वयंसेवी संस्थानों ने* यातायत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया !

 

इस जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों के सहयोग से *शहर के प्रमुख गार्डन, ऑक्सीजन, मरीन ड्राइव, माल प्रमुख बाजार, शैक्षणिक संस्थान, व्यवसायिक संस्थान एवं प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं इस नव वर्ष पर नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का संकल्प दिलाया गया* l

 

*नव वर्ष के उपलक्ष में एक लाख से अधिक वाहन चालकों को दिलाया गया सड़क सुरक्षा संकल्प* नव वर्ष के प्रारंभ में अधिकांश लोगों द्वारा नित्य नए संकल्प लिए जाते हैं उसी को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राजधानी वासियों को इस नए वर्ष सड़क सुरक्षा संकल्प दिलाने का संकल्प लिया गया जिसे एक लाख से अधिक वाहन चालकों को संकल्प दिलाने का लक्ष्य रखा गया था किंतु वाहन चालक द्वारा स्वयं रुचि लेते हुए इस अभियान में शामिल होकर रोड में चलने वाले अन्य वाहन चालकों से भी नए वर्ष सड़क सुरक्षा संकल्प लेने पुलिस का सहयोग करने लगा जिसके कारण एक ही दिन में *एक लाख से अधिक वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का संकल्प लिया गया l*

 

*विधायक श्री कुलदीप जुनेजा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रुचि लेकर चौक में रुककर भरा सड़क संकल्प पत्र* यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान का संज्ञान होने पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा स्वय चौक उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा संकल्प पत्र भरा साथ ही वाहन चालकों से नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहनना चलाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने अपील की गईl